द्वितीय सेमेस्टर के लिए खुलेगा वेबसाइट

 द्वितीय सेमेस्टर के लिए खुलेगा वेबसाइट

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने के लिए एक बार फिर विलम्ब शुल्क के साथ अपनी वेबसाइट खोलने का निर्णय लिया है। यह जानकारी पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. डा. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने दी है। उन्होंने छात्रों को निर्देशित किया है कि जो भी छात्र अब तक द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं, वह प्राथमिकता पर अपना द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर दें। विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एक बार फिर कुछ दिनों के लिए वेबसाइट खोली जाएगी, जिसका लाभ छात्रों को समय रहते अंतिम अवसर के रूप में ले लेना चाहिए और फॉर्म की हार्ड कापी नियत समय और कालेज के काउंटर पर जमा कर देना चाहिए। फॉर्म ऑनलाइन नहीं भरे जाने की सूरत में छात्रों को परीक्षा देने से वंचित होना पड़ेगा, जिससे उन्हें एक समेस्टर का नुकसान झेलना पड़ सकता है। प्राचार्य प्रोफेसर पांडेय ने बताया कि यूनिवर्सिटी के प्राप्त सर्कुलर के अनुसार छात्र 18 से 20 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म 500 रूपये लेट फीस के साथ भर सकते है।

You cannot copy content of this page