कलम के सच्चे सिपाही थे दिलीप सिंहःसत्या

 कलम के सच्चे सिपाही थे दिलीप सिंहःसत्या

—मनाई गई पत्रकार दिलीप सिंह की पुण्यतिथि

This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

सेवराई (गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के संतरामगंज बाजार निवासी हेमंत सिंह के आवासीय परिसर में पत्रकार दिलीप सिंह की बारहवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें पत्रकारों सहित अन्य लोगों ने स्व. सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर अध्यक्षतता करते हुए ग्रामीण पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष सत्या उपाध्याय ने कहा कि दिलीप सिंह कलम के सच्चे सिपाही थे। उनकी लेखनीय का कोई जवाब नहीं था।
उन्होंने कहा कि दिलीप ने सिंह पत्रकारिता के माध्यम से समाजसेवा का कार्य करते हुए जनहित सहित अन्य मुद्दों को उठाते रहे। निर्भिक पत्रकारों में उनकी गिनती होती थी। उन्होंने किसी के दबाव में आकर कभी पत्रकारिता नहीं की। अपनी अच्छी लेखनीय की बदौतल पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई। वह पत्रकारिता को समाजसेवा मानते थे। उनकी कमी आजीवन हम पत्रकार भाइयों को खलती रहेगी। अंत में दो मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक व्यक्त करने वालों में इंद्रासन यादव, नसीम खान, मारूफ खां, डा. जनार्दन प्रजापति, शैलेंद्र कुमार चौधरी, उपेंद्र सिंह गहमरी, डा. अखण्ड प्रताप सिंह, विवेक सिंह विक्की, प्रशांत कुमार सिंह, संदीप शर्मा, दीपक जायसवाल, नंदन सिंह आदि सहित परिवार के लोग शामिल थे। अंत में बड़े सुपुत्र हेमंत सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

You cannot copy content of this page