बीए/बीएससी प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रारंभ

 बीए/बीएससी प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रारंभ
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए स्नातक बीए/बीएससी प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्राचार्य डा. सविता भारद्वाज के निर्देश पर 23 जून से प्रारंभ हो गई है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डा. शिवकुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि बीए में कुल 767 सीटें हैं। महाविद्यालय में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, मनोविज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, इतिहास, प्राचीन इतिहास, मानव शास्त्र, दर्शनशास्त्र, चित्रकला संगीत गायन, शारीरिक शिक्षा, अर्थशास्त्र आदि विषय बीए में प्रवेश के लिए उपलब्ध हैं तथा प्रत्येक में 120 से लेकर 180 तक सीटें हैं। इसी प्रकार बीएससी में रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान तथा गृह विज्ञान विषय प्रवेश के लिए उपलब्ध हैं, जिसमें कुल सीटें 130 हैं। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट उत्तीर्ण एवं अर्ह छात्राएं महाविद्यालय की वेबसाइट www.gwpgc.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर तथा ₹ 120 पंजीकरण शुल्क (sc/st-₹60) जमा कर 10 जुलाई 2022 तक अपना पंजीकरण करा सकती हैं। बीए/बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश छात्राओं की 12वीं में प्राप्त अंकों के मेरिट क्रम के अनुसार होगा । पंजीकरण के पश्चात 11 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी होगी। मेरिट रैंक के अनुरूप छात्राओं को महाविद्यालय में वांछित अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर काउंसलिंग कराकर विषय आवंटित कराना होगा तथा शुल्क जमा कर प्रवेश लेना होगा।

You cannot copy content of this page