कार्य बहिष्कार और जेल भरों आंदोलन की दी चेतावनी

 कार्य बहिष्कार और जेल भरों आंदोलन की दी चेतावनी
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। डिप्लोमा इंजीनियर संघ लोक निर्माण विभाग लखनऊ प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यदि 16 जून तक मांगों का निराकरण विभाग द्वारा नहीं किया गया तो 17 जून को मंडल स्तर पर धरना-प्रदर्शन कर मुख्य अभियंता के माध्यम से प्रमुख अभियंता विभागाध्यक्ष को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगर 24 जून के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कार्य बहिष्कार एवं जेल भरो आंदोलन की घोषणा प्रांतीय नेतृत्व द्वारा कर दी जाएगी। इस अवसर पर डिप्लोमा इंजीनियर संघ लोक निर्माण विभाग के समस्त सदस्य समस्त खंडी पदाधिकारी गण राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सम्मानित जनपद अध्यक्ष श्री अंबिका प्रसाद दुबे, जिला मंत्री ओमप्रकाश यादव, उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के अध्यक्ष इंजीनियर अखिलेश यादव, इंजीनियर बलराम साहनी इं. अनिल कुमार वर्मा, इं. शाहनवाज अहमद, इं.राजकुमार इं. धीरेंद्र बहादुर, इं. वीरेंद्र कुमार, इं. राजेश कुमार, इं. अंकित गुप्ता, इं.राजेश कुमार, इं. खुर्शीद अहमद, इं. उदय नारायण उपाध्याय, इं.सुभाष, इं. आफताब आलम, इं. नदीम, इं.रवि यादव, इं.सुभाष विश्वकर्मा, इं.सुरेश कुमार के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्षता इं. संजय नारायण शर्मा एवं संचालन जनपद सचिव इंजीनियर चंदन वर्मा व जनपद अध्यक्ष इंजीनियर सुरेंद्र प्रताप ने संयुक्त रुप से किया गया।

You cannot copy content of this page