Wednesday, November 13, 2024

Top 5 This Week

spot_img

पखनपुरा की टीम ने जीता कप

रेवतीपुर (गाजीपुर) । गांव के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 61 वीं अंतरराज्यीय मेंस फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार की शाम खेला गया।जिसमें विजेता पखनपुरा ने सोनपा बिहार को 1-0 से पराजित कर कप अपने नाम कर लिया। मुख्य अतिथि आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। मुकाबले में मैन आफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम पखनपुरा के हिमांशु राय को मिला जबकि बेहतर प्रदर्शन करने पर मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार उपविजेता सोनपा के डेविड को मिला। खेला गया फाइनल मुकाबला शुरू से ही कांटे का रहा मध्यांतर से पहले दोनों ही टीमों को कई अवसर मिला। मध्यान्तर तक दोनों टीमें गोल रहित रही।इसके बाद मैच समाप्त होने से पांच मिनट पहले पखनपुरा के हिमांशू राय शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढत दिला दिया।

यह बढत को मैच समाप्त होने तक पखनपुरा ने बरकरार रखते हुए फाइनल मैच जीत लिया। आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है,खिलाड़ियों ने जिस जज्बे और तेवर को बरकरार रख अनुशासन के साथ खेला,वह सराहनीय है। उन्होने कहा कि यह धरती सैनिकों की धरती है। उन्होंने कहा कि अगर यहाँ के युवाओं को देश की सीमा पर शस्त्र दे सैनिक के रूप में भेंज दिया जाए तो पीएम मोदी को सीमाओं की चिंता नहीं करनी पडेगी।उन्होने कहा कि इस धरती ने जो कुर्बानीयां दी है,वह मेरे लिए भी सौंभाग्य की बात है कि आज इस अवसर पर मुझे इस फाइनल मैच में आने का अवसर मिला। इस अवसर पर विकानंद राय,ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय,सेवराईं एसडीएम संजय यादव,प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय,मनोज पांडेय,विनय कांत राय,उपेंद्र शर्मा,डाक्टर सानंद सिंह,आनंद राय मुन्ना आदि मौजूद रहे। निर्णायक संतोष पांडेय जबकि कमेंट्री की भूमिका नितेश ने निभाई।

Popular Articles