Monday, November 25, 2024

Top 5 This Week

spot_img

सभी कथाओं में भागवत कथा श्रेष्ठ हैः सुभाषनंद शास्त्री

मरदह (गाजीपुर)। क्षेत्र के‌ जागोपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा‌ ज्ञान यज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा नगर बस्ती, बाजार के सभी छोटे बड़े मंदिरों से होते हुए यज्ञ मंडप पहुंची। प्रवचनकर्ता पंडित सुभाषनंद शास्त्री ने कहा कि विश्व में सभी कथाओं में भागवत कथा श्रेष्ठ मानी गई है। अगर कोई सात दिन तक किसी व्यस्तता के कारण नहीं सुन सकता है,तो वह दो या चार दिन ही इसे सुनने के लिए अपना समय निकाले। तब भी वो इसका फल प्राप्त करता है,क्योंकि ये कथा भगवान श्री कृष्ण के मुख की वाणी है।जिसमें उनके अवतार से लेकर कंस वध के प्रसंग का उल्लेख होने के साथ-साथ इसकी व्यक्ति के जीवन में महत्ता के बारे में भी बताया गया है। जिस स्थान पर कथा का आयोजन होता है,वो तीर्थ स्थल कहलाता है।इसको सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है।ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है,तो भी वो कई पापों से मुक्ति पा लेता है।इसलिए सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।। उन्होने कहा कि भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है।इससे संशय दूर होता है और शांति व मुक्ति मिलती है।इसलिए सद्गुरु की पहचान कर उनका अनुकरण व निरंतर हरि स्मरण और भागवत कथा श्रवण करने की जरूरत है। 26 नवम्बर सोमवार से 30 नवम्बर तक श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन दोपहर दो बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। पहली दिसम्बर को हवन पूजन एवं भण्डारा होगा। कलश यात्रा में राधेश्याम यादव,रामानन्द यादव,गोरख यादव, जयराम यादव,त्रिलोकी यादव, स्वामीनाथ,हरिनाथ,रमेश,राजेश,संतोष,संदीप,सोनू,राहुल, वकील यादव, रामनारायण, रामगोपाल, विशाल,गोलू, अनमोल,दीपक,शेरू,चिन्टु,खुशमन,सक्षम,अनिल, सुनील, प्रदीप यादव शामिल रहे।

Popular Articles