Monday, November 25, 2024

Top 5 This Week

spot_img

गांव की समस्या, गांव में समाधान

गाजीपुर। जिलाधिकारी  आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में ‘‘गॉव की समस्या, गॉव में समाधान‘‘ ग्राम चौपाल का आयोजन मरदह के कम्पोजिट विद्यालय ग्राम पंचायत हरहरी में किया गया। शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। ज़िलाधिकारी ने सरकार की ओर से संचालित योजनाओ यथा व्यक्तिगत शौचालय ,आवास, हैंड पम्प के संचालन, वृद्धापेंशन,दिव्यांगजन पेंशन, विधवा पेंशन, राशन वितरण एवं राजस्व विभाग सम्बन्धित मामलो के सम्बंध में जानकारी लीं। जिलाधिकारी ने बच्चों के टिकाकारण एवं ई कवच पोर्टल पर फीडिंग एवं दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होनें कहा कि कोटेदार फ़ूड सेफ्टी से सम्बंधित सारी नियमो का पालन करते हुए साथ साफ सफाई का ध्यान रखेगे। उन्होंने बीसी सखी से गांव में किये गए कार्यो की जानकारी ली । उन्होने मुख्य मार्ग से हरहरी जाने वाली सड़क को तत्काल सही कराने का निर्देश ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग का दिया। इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए शासन की योजना का लाभ दिलाये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि निराश्रित, विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन के पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए पेंशन का लाभ दिलाया जायें। बाल विकास की समीक्षा मे दौरान गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण तथा पुष्टाहार वितरण तथा कोटेदार द्वारा समय से राशन बाटने एवं विजली की उपलव्धता के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी,उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, डिप्टी कलेक्टर ज्योति चौरसिया, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, तहसीलदार सदर,एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी ग्राम प्रधान प्रेमलता सिंह एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Popular Articles