सैदपुर (गाजीपुर)। वाराणसी – गाजीपुर हाईवे पर सोमवार की भोर शीतला देवी मंदिर के पास चालक को झपकी आ जाने से बारातियों से भरी बस सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। जिसमें चार की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ले जाया गया। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर (बिहार) से निजी बस बारात लेकर वाराणसी जा रही थी ।तेज रफ्तार बस गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर शीतला देवी मंदिर के पास पहुंची थी कि ड्राइवर सूरज को झपकी आ गई। झपकी आते ही बस अनियंत्रित होने लगी। बस में सवार यात्री चिल्लाने लगे। जबतक चालक संभलता बस सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी। बस के पलटते ही उसमें सवारी यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस पलटते ही आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी होते ही पुलिस भी वहां पहुंचकर। लोग बस में फंसे यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ। यह संयोग रहा कि कोई बडा हादसा नहीं हुआ। बारातियों को दुसरी बस से वाराणसी भेजवाया गया। घटना की जानकारी होने पर मुजफ्फर नगर से भी लोग सैदपुर पहुंचे।