Saturday, October 5, 2024

Top 5 This Week

spot_img

वाहन चलाते समय न करें स्टंट

गाजीपुर। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं जन सामान्य को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी प्रदान करने के लिए शासन के निर्देश पर दो अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत रायफल क्लब परिसर से एआरटीओ कार्यालय की ओर से निकाली गई जन जागरूकता रैली को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय ओवर स्पीडिंग व स्टंट आदि ना करें, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें, जीवन अमूल्य है सभी लोग यातायात नियमों का पूर्णतया पालन करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शहर ज्ञानेन्द्र, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, एआरटीओ आरसी श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Popular Articles