Friday, November 29, 2024

Top 5 This Week

spot_img

खेल से होता है शारीरिक और मानसिक विकास   

गाजीपुर। पीजी कालेज में पूर्व शोध प्रबन्ध प्रस्तुत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में विज्ञान संकाय के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विषय के शोधार्थी मनोज यादव ने अपने शोध शीर्षक “शारीरिक संपर्क और गैर शारीरिक संपर्क खेलों में खिलाड़ियों के बीच व्यक्तित्व, आक्रामकता और भावनात्मक बुद्धिमत्ता का तुलनात्मक अध्ययन।” नामक विषय पर शोध प्रबन्ध व उसकी विषय वस्तु प्रस्तुत करते हुए कहा कि शारीरिक संपर्क और गैर-शारीरिक संपर्क खेलों का भावनात्मक बुद्धिमत्ता पर अलग-अलग प्रकार से प्रभाव पड़ता है। भावनात्मक बुद्धिमत्ता का अर्थ अपनी और दूसरों की भावनाओं को पहचानने, समझने और प्रभावी रूप से प्रबंधित करने की क्षमता से होता है। दोनों प्रकार के खेल भावनात्मक बुद्धिमत्ता के विकास में मददगार होते हैं, लेकिन अलग-अलग पहलुओं पर जोर देते हैं। शारीरिक संपर्क खेलों में टीमवर्क, सहयोग, और भावनात्मक नियंत्रण जैसे गुण विकसित होते हैं, जबकि गैर-शारीरिक संपर्क खेलों में आत्म-जागरूकता, आत्म-नियंत्रण, और व्यक्तिगत तनाव प्रबंधन जैसे गुण निखरते हैं। वहीँ शारीरिक संपर्क और गैर-शारीरिक संपर्क खेलों का बच्चों और वयस्कों के शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक विकास पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है। इसके बाद समिति चेयरमैन एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने शोध प्रबंध को विश्वविद्यालय में जमा करने की संस्तुति प्रदान किया। इस संगोष्ठी में अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के संयोजक प्रोफे० (डॉ०) जी० सिंह , मुख्य नियंता प्रोफेसर (डॉ०)एसडी० सिंह परिहार, शोध निर्देशक डॉ०अनुराग सिंह एवं शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० लवजी सिंह, डॉ० ओमदेव सिंह गौतम, प्रोफे० (डॉ०) अरुण कुमार यादव, डॉ० रामदुलारे, डॉ० कृष्ण कुमार पटेल, डॉ० अमरजीत सिंह,  डॉ० कमलेश, प्रोफे०(डॉ०)  सत्येंद्र नाथ सिंह, डॉ० योगेश कुमार, डॉ० शिवशंकर यादव, प्रदीप सिंह, एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण तथा शोध छात्र छात्रएं आदि उपस्थित रहे।

Popular Articles