Friday, November 29, 2024

Top 5 This Week

spot_img

स्वच्छता के बिना स्वस्थ मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकतीः पीयुष राय

गाजीपुर। जिला गंगा समिति की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मोहम्मदाबाद ब्लाक के बैजलपुर ग्राम स्थित शिव मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया। स्वच्छता अभियान की थीम ‘‘स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता‘‘ रही। सोसाइटी फॉर सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन तिवारीपुर का विशेष सहयोग रहा। भाजपा के युवा नेता पीयूष राय ने कहा कि स्वच्छता के बिना स्वस्थ मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। स्वच्छता को हमें अपने स्वभाव एवं संस्कार में अपनाना होगा। तभी हम स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत के सपने को साकार कर सकते हैं। समाजसेवी श्रीरामराय कमलेश  ने कहा कि जब तक स्वच्छता के प्रति लोग जागरुक नहीं होंगे तब तक यह अभियान चलता रहेगा, हम सभी को मिलकर अपने घर के आसपास कचरे को साफ करते रहना चाहिए। सभी लोगों ने स्वच्छता अभियान के पश्चात पौधा रोपित कर एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगा। जिसके अंतर्गत समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी आदित्य यादव, ग्राम प्रधान मुन्ना पटेल, नंद कुमार राय, राजेश राय पिंटू, पारसनाथ यादव, अमरनाथ राय आदि लोग उपस्थित रहे।

Popular Articles