Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

spot_img

डीएम और एसपी ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण

गाजीपुर।गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी होने से तटीय क्षेत्र के लोग पलायन कर रहे है।बाढ के प्रकोप को देखते हुए करण्डा ब्लाक के ग्राम पंचायत रफीपुर, तुलसीपुर, शेरपुर एवं महावल बाढ़ प्रभावित गॉवो का जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांवो को सुरक्षित रखने एवं उनकी समस्याओं को सुनने के उपरान्त उनका हाल भी जाना। गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्र में बनाये गये बाढ़ शरणालय केन्द्र प्राथमिक विद्यालय दीनापुर का स्थलीय निरीक्षण किया एवं उनका हाल जाना। उन्होने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। बाढ़ प्रभावित गॉवो का निरंतर नजर बनायी रखी जाय एवं किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल निस्तारण करायी जाय। जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में बाढ कन्ट्रोल रूम नं0- 05482224041, 1077, 9454417103 स्थापित किया गया है जो 24 घण्टे चालू रहेगा। जिस पर बाढ से सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्याओ से अवगत करा सकते है। उपजिलाधिकरी सदर प्रखर उत्तम, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी करण्डा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण एवं बाढ़ चौकियों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Popular Articles