Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

spot_img

रेवतीपुर इलाके के आधा दर्जन गांव बाढ़ से घिरे

रेवतीपुर (गाजीपुर) । गंगा के जलस्तर लगातार बढता जा रहा है। रफ्तार में कमी के बाद भी उफनाती गंगा के कहर से निचले और तटवर्ती इलाके के करीब आधा दर्जन गाँव बाढ की चपेट में आ गये है। बाढ के कारण किसानों के सैकडों बीघे फसलें जलमग्न हो चुकी है।यही नहीं बाढ का दंश झेल रहे इन गावों की ओर जाने वाला करीब हर मार्ग पर तीन से चार फीट तक पानी हिलोरे ले रहा है। रेवतीपुर से गहमर जाने वाला सात किमी लंम्बा यह बाइपास मार्ग भी बाढ की चपेट में आने से आवागमन बंद हो चुका है। मजबूरी में राहगीरों‌ को रेवतीपुर से उतरौली, भदौरा होते हुए करीब पच्चीस किमी अधिक की‌ दूरी तय कर बिहार और गहमर आना जाना पड रहा है। बाढ के पानी के चलते सबसे ज्यादा समस्या जानवरों को चारे और उनके रहने का संकट खडा हो गया है,ग्रामीण बाढ को लेकर काफी भयभीत बने हुए है।

बाढ के पानी से गाँव किनारे लोगों के घर और झोपड़ी बनाकर रहने वाले करीब एक दर्जन घरों और झोपड़ियां पानी से घिर गई है,साथ ही इन सभी रिहायशी आवासों और झोपड़ियों में पानी भी घुसने लगा है। इन सभी घरों से लोग सुरक्षित गाँव में बनाए गये अपने दूसरे घरों में चले गये है। गंगा की‌ तलहटियों में डेरे पर अपने परिवार और जानवरों संग रहने वाले लोग अब सुरक्षित ठिकानों पर जा रहे हैं। बाढ से प्रभावित नसीरपुर, हसनपुरा, नगदीलपुर,वीरऊपुर ,दुल्लहपुर,परमानंदपुर आदि गाँव के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है। एसडीएम संजय यादव ने बताया कि बाढ को लेकर प्रशासन अलर्ट में है,सभी दस बाढ चौकियों व शरणालय पर कर्मी पूरी तरह से अलर्ट मूड में है।किसी भी असमान्य परिस्थितियों से निपटने के हर इंतजाम पूरे कर लिए गये है।

Popular Articles