Friday, September 20, 2024

Top 5 This Week

spot_img

जिला प्रशासन की मनमानी को लेकर सचिव करेंगे कार्य बहिष्कार

गाजीपुर। ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति की बैठक शनिवार को सदर ब्लाक सभागार में हुई।  बैठक की अध्यक्षता समन्वय समिति के अध्यक्ष सूर्यभानु राय ने किया। बैठक में सैदपुर ब्लाक क़े सोनियापार ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के अकारण निलंबन को वापस लेने के लिए चर्चा की गई। बैठक में आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन पर मनमानी और द्वेष पूर्ण कार्य करने का आरोप लगाया गया। जिलाअध्यक्ष सूर्यभान राय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास बनने के बाद कोई भी शासनादेश नहीं है कि उसके देखरेख सचिव करें । आवास 2016-17 में बना, लाभार्थी को दे दिया गया। इसके बाद पूरी जिम्मेदारी आवास के लाभार्थी की होती है। किंतु लाभार्थी द्वारा भाड़े पर शराब की दुकान हेतु दिया जाना यह गलत है। इसमें संगठन द्वारा मांग की गई थी आवास के लाभार्थी, शराब दुकान के अनुज्ञापी, आबकारी विभाग ,क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी और अन्य जिम्मेदार विभागों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।

इसमें सचिव का दूर-दूर तक कहीं रोल नहीं है। बैजनाथ तिवारी ने कहा कि किसी भी सूरत में सचिवों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समन्वय समिति के महामंत्री पवन पांडेय ने कहा कि धर्मेंद्र कुमार का निलंबन वापस होना ही चाहिए। अभी तक निलंबन वापस नहीं किया गया है जिस कारण क्षुब्ध होकर सचिवों ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन /कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। सर्वसम्मति से निर्यण लिया गया कि जिलाधिकारी को निलंबन वापसी हेतु अनुरोध पत्र दिया गया उसके बाद भी निलंबन वापस नहीं किया गया। जिससे नाराज होकर नौ सितंबर से सभी विकास खंडो में कार्य वहिष्कार किया जायेगा। कार्य वहिष्कार में आईजीआरएस निस्तारण, मनरेगा, राज्य वित्त /15 वां वित्त का आय ब्यय, ओडीएफ+ में ब्यय, आवासों का सर्वे आदि का कार्य पुर्णतया बाधित रहेगा। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी संगठन के अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी, समन्वय समिति के मंत्री पवन पांडेय ,विनीत राय, धनंजय कुमार, सुधीर सिंह शिव प्रकाश त्रिपाठी, चंद्रिका प्रसाद ,रामनिवास राय, आजाद पांडेय,दीपक कनौजिया अजय प्रकाश ,धर्मेंद्र कुमार, रामचेट यादव ,शशि प्रकाश राय  अवधेश खरवार सहित सभी विकासखंड के कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे । संचालन विनीत राय ने किया।

Popular Articles