Saturday, September 28, 2024

Top 5 This Week

spot_img

बीएसएनएल अधिकारियों ने बताया फोर जी नेटवर्क की खूबियां

... शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित

… एक पेड़ मां के नाम किया पौधरोपण

गाजीपुर। बीएसएनएल ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ ही एक पेड़ मां के नाम लगवाकर पौध संरक्षण करने का आह्वान किया। इसके साथ ही बीएसएनएल के फोर जी नेटवर्क के प्रचार प्रसार कर उसकी खूबियों के बारे में बताया गया। शिक्षक दिवस के मौके पर बीएसएनएल के जिला ऑपरेशनल एरिया हेड वीके सिंह, वरिष्ठ एसडीई आतिश श्रीवास्तव, एसडीई प्रशासन राजेश कुमार और जेटीओ नफीस अहमद अलग अलग विद्यालयों और शिक्षकों के घर जाकर उनको सम्मानित किया और पौधरोपण भी कराया। जीवन में पौधरोपण के बहुत महत्व है। प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है।

सम्मानित किए जाने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं में सेंट जॉन्स स्कूल की शुभ्रा श्रीवास्तव, लुर्द्स कांवेंट स्कूल की सिस्टर अल्फोंसा, प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल के डा. माधव कृष्ण, डा. शिखा तिवारी, कंपोजिट विद्यालय बिरनो की शिक्षिका अनिता शामिल रहीं। वरिष्ठ एसडीई आतिश श्रीवास्तव ने बताया कि बीते दो माह में करीब पैंतीस हजार उपभोक्ताओं को बीएसएनएल से जोड़ने का काम किया गया है। उन्होंने फोर जी नेटवर्क की खूबियां बताते हुए इससे जुड़कर लाभ लेने का आह्वान किया।

Popular Articles