Monday, September 16, 2024

Top 5 This Week

spot_img

चीतनाथ घाट पर गंगा आरती में जुटे श्रद्धालु

गाज़ीपुर। मोक्षदायिनी मां गंगा फाउंडेशन द्वारा दो सितंबर को चीतनाथ गंगा घाट पर सांयकाल सात बजे से वाराणसी से आए ब्राह्मणों द्वारा मां गंगा की आरती का आयोजन हुआ। फाउंडेशन के सदस्य मयंक तिवारी ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को आरती का आयोजन करते हैं। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहते हैं। इसका उद्देश्य गंगा मां की महिमा और धार्मिक महत्व को बढ़ाना होता है, गंगा आरती एक धार्मिक अनुष्ठान है, जिसमें गंगा की पूजा और आराधना की जाती है। इसमें भव्य दीपों, मंत्रों और संगीत का विशेष योगदान होता है।  आरती के दौरान पुजारी और यजमान पारंपरिक वस्त्र धारण करते हैं और विशेष प्रकार के दीपक जलाकर गंगा माता की आराधना करते हैं। चीतनाथ घाट पर होने वाली आरती देखने के लिए  सुदूर क्षेत्रों से लोग आते हैं और इस अद्भुत दृश्य का आनंद लेते हैं। इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष नितिन आनन्द अग्रहरी, राजेश कुमार शर्मा, स्वप्निल राय,  डाक्टर जगदीश प्रसाद वर्मा, व्यवस्थापक शंकर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष- लक्ष्मीकांत मिश्रा, मयंक तिवारी, विवेक गुप्ता, सौरभ तिवारी, प्रशांत गोयल, आमित वागिश, ओमप्रकाश तिवारी (बच्चा तिवारी), रास बिहारी राय, पंकज यादव, टिंकू केसरी, विशाल चौरसिया, निखिल गुप्ता, यशवंत राय आदि के साथ सभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

Popular Articles