एसडीएम ने जूस पिलाकर समाप्त कराया छात्रों का अनशन

 एसडीएम ने जूस पिलाकर समाप्त कराया छात्रों का अनशन

—छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे हिंदू पीजी कालेज छात्र नेता

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर गुरुवार को छात्र नेता आमरण अनशन पर बैठ गए। एसडीएम ने छात्रसंघ चुनाव कराने का आश्वासन दिया और जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।

मालूम हो कि छात्र नेताओं ने कई बार तहसील एवं महाविद्यालय प्रशासन से छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर पत्रक सौंपा था। लेकिन कोई कार्यवाही न होने से नाराज छात्रों ने बुधवार को धरना-प्रदर्शन शुरू किया था। बावजूद इसके कालेज प्रशासन द्वारा कोई ठोस आश्वासन न दिए जाने से नाराज छात्र गुरुवार से अनिश्चिकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए। इससे कालेज प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। प्राचार्य डा. संजीव सिंह सहित अन्य अधिकारियों छात्रों से वार्ता करते हुए अनशन समाप्त करने के लिए कहा, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे। जानकारी होने पर एसडीएम भारत भार्गव मौके पर पहुंचे। छात्रों से वार्ता करते हुए जल्द छात्रसंघ चुनाव कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना एवं विधानसभा चुनाव समय से समाप्त हो जाता है तो निश्चित छात्रसंघ चुनाव भी करा दिया जाएगा। इस पर छात्र शांत हुए। एसडीएम में जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। इस अवसर पर अंकित सिंह, माजिद खां, घनश्याम तिवारी, अनिश सिंह, अजीत कुमार, अमित, मनीष, सुमइया, प्रीति, संजना आदि मौजूद रहे।

This image has an empty alt attribute;  its file name is% E0% A4% B5% E0% A4% BF% E0% A4% 9C% E0% A5% 8D% E0% A4% 9E% E0% A4% BE% E0% A4% AA% E0% A4 % A8-% E0% A4% B5% E0% A4% BF% E0% A4% A8% E0% A5% 8B% E0% A4% A6-% E0% A4% B0% E0% A4% BE% E0% A4 % AF-% E0% A4% B9% E0% A5% 8B% E0% A4% 9F% E0% A4% B2-% E0% A4% 97% E0% A5% 8D% E0% A4% B0% E0% A5 % 87% E0% A4% A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page