Saturday, September 28, 2024

Top 5 This Week

spot_img

नेशनल मास्टर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश बना ओवरऑल चैंपियन

गाजीपुर। नेशनल मास्टर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का समापन कान्हा पैलेस में हुआ। जिसमें पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश ओवरऑल चैंपियन बना और महिला वर्ग की चैंपियनशिप दिल्ली को मिला। पुरुष वर्ग में बेस्ट लिफ्टर ऑफ इंडिया का ख़िताब दिल्ली के हरा गोपाल को दिया गया। इसी प्रकार महिला वर्ग में बेस्ट लिफ्टर का अवार्ड के लिए कुलवीर कौर पंजाब को चुना गया । ज्ञात्व्य हो कि इस प्रतियोगिता की मेजबानी पहली बार उत्तर प्रदेश को मिली। प्रदेश संगठन ने गाजीपुर में प्रतियोगिता को कराने का निर्णय लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 28 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 190 से अधिक खिलाड़ी तथा 100 से अधिक ऑफिशल्स ने भाग लिया। दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि सीओ सिटी सुधाकर पाण्डेय,मोहित श्रीवास्तव, नवीन सिंह, शम्मी सिंह रहे।

प्रतियोगिता का समापन एसडीएम अभिषेक राय ने किया। अध्यक्षता पंकज सिंह चंचल तथा संचालन संरक्षक महेश प्रताप सिंह ने किया। उत्तर प्रदेश वेटलिफ्टिंग संगठन के सचिव अमित राय ने कहा कि लोग कहें तो हम एशियाई चैंपियनशिप भी गाजीपुर में करने के लिए अपनी तरफ से प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के दौरान कई रिकॉर्ड बने। जिसमें हरा गोपाल ने 145 किलो वजन उठाकर राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया। प्रदेश वेटलिफ्टिंग संगठन के जनरल सेक्रेटरी अमित राय रिंकू ने बताया कि इस प्रतियोगिता को गाजीपुर में लाने के लिए दो वर्ष से काफी प्रयास किया गया। प्रतियोगिता के दौरान सहजानंद डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय राय,मिसेस इंडिया 2024 मधु यादव, मिस बनारस बबिता सिंह, अंतराष्ट्रीय खिलाडी अरबिंद शर्मा,संजय राय,कोच प्रदीप राय, समीर राय,अमित सैनी जमशेद, दिलीप गुप्ता,वीरेंद्र कुमार,प्रशांत राय उपस्थित रहे।प्रतियोगिता का संचालन प्रमोद श्रीवास्तव एवं संजीव अरुण कुमार ने किया।

Popular Articles