सैदपुर (गाजीपुर)। खानपुर थाना के सौना चट्टी पर शुक्रवार को दो युवक फायर करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान भाग रहे एक लुटेरे को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया । उसकी पिटाई करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को सौप दिया। जबकि दुसरा लुटेरा बाइक से भाग निकला था। पुलिस के पूछताछ में युवक ने अपना नाम जौनपुर के केराकत थाना के खटहरा गांव निवासी शैलेश यादव उर्फ सोनू बताया। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने जब कड़ाई से पूछताछ करना शुरु किया तो उसने बताया कि पूर्व में भी साथियों के साथ नंदगंज थाना क्षेत्र के चिलार त्रिमुहानी के पास 23 अगस्त को लूट किया था। पुलिस ने थानाध्यक्ष नंदगंज को बताया। नंदगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पुलिस कर्मियों के साथ खानपुर थाना पहुंच गये। पुलिस उसे लेकर लूटे माल को बरामद करने के लिए निशानदेही पर फतेहउल्लापुर पुलिया के पास माल बरामद किया। इसी बीच मौका पर लुटेरा शैलेश यादव उर्फ सोनू एक दारोहा आनंद गुप्ता को धक्का देकर सर्विस पिस्टल छीन लिया। सड़क किनारे झाड़ी में छिपकर पुलिस पर फायर करने लगा। बचने के लिए पुलिस ने फायरिंग शुरु कर दिया। पुलिस की गोली बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। गोली लगते ही वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ लिया। घायल लुटेरे को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज भेजा। पुलिस ने उसके कब्जे से पुलिस की पिस्टल 9 एमएम व मैगजीन मय सात जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस के साथ ही वादी का बैग तथा 50 हजार रुपए नकद बरामद किया। उस पर दस अपराधिक मामले दर्ज हैं।