Saturday, September 28, 2024

Top 5 This Week

spot_img

सीएमओ के पहुंचते ही कार्यदायी संस्था में हड़कंप

रेवतीपुर (गाजीपुर)। डीएम आर्यका अखौरी के निर्देश पर सीएमओ डाक्टर देश दीपक पाल शुक्रवार को रेवतीपुर सीएचसी के औचक निरीक्षण पहुंचे। सीएमओ के पहुंचते ही अस्पताल कर्मियों में अफरातफरी मच गयी। निरीक्षण के दौरान परिसर में तीन करोड़ की लागत से पुराने भवन के निर्माण में मा‌नकों की अनदेखी होने पर भडक उठे। उन्होंने कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में स्पष्टीकरण देने का सख्त निर्देश दिया। सीएमओ के सख्त तेवर देख कार्यदायी संस्था में हड़कंप मचा है। इसके बाद सीएमओ ओपीडी पहुंचे। जहाँ उन्होंने आपरेशन थिएटर,लैब,दवा स्टोर,डाक्टर चैम्बर के अलावा इमरजेंसी कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से भी चिकित्सकीय सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। सीएमओ प्रसव कक्ष,कोल्ड चैन प्वाइंट में वैक्सीन के रखरखाव, स्टॉक का आइसलैंड रेफ्रिजरेटर (आईएलआर), इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (इविन) और स्टॉक रजिस्टर से मिलान किये। उन्होंने साफ सफाई रखने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों संग बैठक कर संचारी रोग, एनसीडी ,टीकाकरण के अलावा डेंगू,मलेरिया आदि से बचाव को लेकर मौजूद सुविधाओं की भी प्रगति समीक्षा किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रगति समीक्षा में सख्त हिदायत दिया कि शासन और स्वास्थ्य विभाग की संचालित योजनाओं का संचालन और लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिले। सीएमओ ने चेताया कि चिकित्सकीय सुविधाओं की उपलब्धता और कार्यालयों में समय से उपस्थिति को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह का औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डाक्टर अमर कुमार,डाक्टर मनीष कुमार, बबीता सिंह ,राघवेंद्र शेखर सिंह, आशुतोष कुमार सिंह,अजय, इरफान, अभिषेक उपाध्याय शैलेश राय, शैलजा राय, सुनील कुमार,एमएन राय,आलोक आदि मौजूद रहे।

Popular Articles