Saturday, September 28, 2024

Top 5 This Week

spot_img

गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ होना चाहिए

जमानियां (गाजीपुर) । अखिल भारतीय किसान महासभा भाकपा(माले) के नेतृत्व में रामलीला मैदान में बुधवार को बिजली  की समस्याओं को लेकर सैकड़ो किसान मजदूरों ने हुंकार भरी और घरेलू बिजली 300 यूनिट फ्री देने की मांग उठाई। राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली पंजाब देश के संपन्न प्रदेश हैं वहां 200/300 यूनिट बिजली फ्री है। पूर्वांचल और गाज़ीपुर सबसे पिछड़े इलाके हैं। यहां दलितों गरीबों के पास नियमित आमदनी का कोई जरिया नहीं है । महंगाई के इस दौर में गरीबों को घर परिवार चलाना मुश्किल है। वे बिजली बिल देने की स्थिति में नहीं हैं। अगर अपने मित्रों का मोदी सरकार 16 हजार करोड़ रुपए माफ़ कर सकती है तो गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ होना चाहिए । उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर फर्जी बिल भेजे जा रहे हैं । समुचित बिजली नहीं मिलती। जर्जर तार टूटते रहते हैं। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। अगर इस पर विभाग ध्यान नहीं देगा तो 23 सितम्बर को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जायेगा। सभा को भाकपा ( माले) के जिला सचिव शशिकांत कुशवाहा, किसान महासभा के जिला सचिव सत्येंद्र प्रजापति किसान नेता राम प्रवेश , वरिष्ठ किसान नेता सेराज खान, विजई वनवासी, पांच रतन, कपिल मुनि, गहमर के मन्नू यादव, अनिल राम ऐपवा की जिलाध्यक्ष चंद्रावती बिंद श्याम प्यारी रहे। सभा के बाद जुलूस के रुप में नारा लगाते हुए बिंद मोड़ से होते हुए सभी लोग अधिशासी अभियन्ता कार्यालय पहुंचे। वहां माले जिला सचिव शशि कांत कुशवाहा ने राष्ट्रपति को सम्बोधित तीन सूत्रीय और गांव से जुड़े समस्याओं का 8 सूत्रीय ज्ञापन अधिशासी अभियन्ता को सौंपा। अधिशासी अभियन्ता ने समस्याओं पर विचार करने का आश्वासन दिया।

Popular Articles