Friday, November 22, 2024

Top 5 This Week

spot_img

डाक विभाग का विशेष अभियान

गाजीपुर। डाक विभाग प्रत्येक शनिवार को नया आधार बनाने व संशोधन के लिए विशेष अभियान चला रहा है। आपको नया आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमें संशोधन कराने के लिए अब परेशान नही होना पड़ेगा । मण्डल के अधीक्षक पीसी. तिवारी के निर्देश पर माह के प्रत्येक शनिवार को डाकघरों में विशेष अभियान चलाया जायेगा। जहाँ आधार कार्ड नामांकन व अपडेशन का कार्य आसानी से कराया जा सकेगा । यह अभियान 17 डाकघरों में चलाया जायेगा और विशेष रूप से पांच डाकघर प्रधान डाकघर, सादात, सैदपुर, जखानियाँ और दिलदारनगर उप डाकघर में लोगों की भीड़ को देखते हुए आधार केंद्र का संचालन दो शिफ्ट में किया जा रहा है। जिसमें सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक तथा औडिहार, बिरनों, देवकली, गहमर, नंदगंज, रेवतीपुर, मरदह, शादियाबाद, ज़मानिया, ज़मानिया आरएस , जंगीपुर, मुहम्मदाबाद उपडाकघरों में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक आधार की सेवाएं ली जा सकती है|अधीक्षक पीसी. तिवारी ने बताया कि डाकघरों में नया आधार निःशुल्क बनाया जाता है | डेमोग्राफिक  संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल, ई मेल ) के लिए  50 रुपये और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आइरिस व फोटो) हेतु सौ रुपये शुल्क जमा करवाना होगा |

Popular Articles