Friday, November 22, 2024

Top 5 This Week

spot_img

कमजोर लोगों का सहयोग ही साहू समाज का मकसद हैःओमप्रकाश

रेवतीपुर (गाजीपुर) । रमवल गाँव में सोमवार को पूर्वांचल साहू समाज का एक दिवसीय सम्मेलन किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्वांचल साहू समाज समिति के प्रदेश अध्यक्ष ओंमप्रकाश साहू ने किया। साहू समाज के संगठन की मजबूती और उसके विस्तार पर पर चर्चा किया गया ।ओमप्रकाश साहू ने आह्वान किया कि समाज को संगठित होकर समाज के उत्थान,सामाजिक,राजनैतिक, शैक्षणिक विकास पर जोर देना होगा। उन्होने कहा कि इसके लिए सबको संगठित होकर सामाजिक बुराइयों को त्याग करना होगा तभी समाज का विकास सम्भव है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर लोगों का सहयोग ही साहू समाज का मकसद है। कमजोर संगठनों की आवाज हमेशा निष्प्रभावी रहती है। इसलिए साहू समाज को मजबूत बनाने और उसकी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संगठित तरीके से प्रयास करने की जरूरत है। साहू समाज की माया साहू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलते हुए साहू गांधी समाज की सुरक्षा संरक्षा व विकास के लिए सतत संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि अपने समाज के संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक के माध्यम से संगठन की नीतियों के प्रति जन-जागरण कर रहे हैं। कहा कि संघर्ष की बदौलत ही आज साहू समाज मजबूती के आगे बढ रहा है। इस अवसर पर रविंद्र गुप्ता,अभिषेक,शंकर गुप्ता,नरसिंह गुप्ता, परमानंद साहू, ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू,शैलेन्द्र साहू,विकल साहू,जेपी साहू,भोला साहू आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता नरसिंह साहू और संचालन परमानंद साहू ने किया

Popular Articles