ग्राहकों से गुलजार रहा धनतेरस का बाजार, लोगों ने की जमकर खरीददारी

 ग्राहकों से गुलजार रहा धनतेरस का बाजार, लोगों ने की जमकर खरीददारी

—-अवध होंडा और श्री राधेकृष्ण ज्वेलर्स में उमड़ी ग्राहकों की भीड़

गाजीपुर। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार की धनतेरस की धूम रही। बर्तन, इलेक्ट्रानिक, मोबाइल ज्वेलरी, गणेश-लक्ष्णी, तस्वीर-कैलेंडर, बाइक सहित अन्य दुकानों पर ग्राहणों की भीड़ उमड़ी। वैसे को महंगाई का असर भी दिखाई पड़ा। फिर भी हर तबके के लोगों ने अपनी हैसियत के मुताबिक सामानों की खरीददारी की। बाजार महिला-पुरुष ग्राहकों से गुलजार रहा।

धनतेरस पर बर्तनों की खरीददारी की धूम बनी रही। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में देर शाम तक पुरूष तथा महिलाओं की भीड़ भाड़ बनी रही। इस बार स्टील तथा पीतल की अपेक्षा नान स्टिक बर्तनों की जबरदस्त मांग रही। लोगों ने अपनी हैसियत के मुताबिक कुछ न कुछ अवश्य लिया। स्टील के लोटा, गिलास, कटोरी आदि तो पीतल के भी बर्तनों की मांग बनी रही।

सर्राफा कारोबार भी धनतेरस के रंग में रंगा नजर आया। सोने की अपेक्षा चांदी के वस्तुओं की मांग अधिक बनी रही। शुभ दिन होने के कारण शादी विवाह के मद्देनजर भी लोगों ने खूब आर्डर दिए।

शहर के मिश्रबाजार स्थित श्री राधेकृष्ण ज्वेलर्स सहित अन्य ज्वेलरी के दुकानें ग्राहकों से गुलजार रही। महिला ग्राहकों की अधिक भीड़ रही। सोने के हल्के सामानों जैसे कील, नथुनी, झुमका आदि की तो छिटपुट बिक्री हुई, लेकिन चांदी के सामानों की अच्छी बिक्री हुई।

चांदी के सिक्के, पायल, नोट तथा लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों को भी लोगों ने खरीदा। दीपावली पर पूजा-पाठ के लिए प्रमुख्र रुप से माता लक्ष्मी तथा प्रथम पूज्य भगवान गणेश की मूर्तियों की भी खूब खरीददारी हुई। घर, आंगन तथा घर के मंदिर आदि को संजाने के लिए भी तरह-तरह के सामानों की खरीद होती रही। धनतेसर पर वाहन एजेंसियों में भी ग्राहकों की चहल-पहल बनी रही।

नगर के बड़ीबाग स्थित अवध होंडा सहित अन्य बाइक एजेंसियों में लोगों ने बाइक की खरीद की। इसके अलावा मोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स तथा फर्नीचर की दुकानों पर भी जबरदस्त खरीददारी का क्रम बना रहा। इस मौके पर कई कंपनियों की ओर से छूट की स्कीम तथा तरह-तरह का आफर आदि दि गया था।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page