डीएम-एसपी ने झंडी दिखाकर मेरी गंगा मेरी शान रैली को किया रवाना

 डीएम-एसपी ने झंडी दिखाकर मेरी गंगा मेरी शान रैली को किया रवाना

—“आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत गंगा के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित होंगे कार्यक्रम

गाजीपुर। जिला गंगा समिति गाजीपुर द्वारा प्रमुख सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उप्र शासन के निर्देशों के तत्वाधान में “आजादी के अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत गंगा के प्रति जन जागरूकता बनाने के लिए 1 नवंबर से 3 नवंबर तक गंगा उत्सव एवं नदी उत्सव-2021 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को रायफल क्लब परिसर में हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात मेरी गंगा मेरी शान रैली को जिलाधिकारी एमपी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

विभिन्न स्कूल/कालेजों के छात्र/छात्राओं द्वारा रायफल क्लब से प्रारम्भ हुई जागरूकता रैली महुआबाग, राजकीय महिला महाविद्यालय से होते हुए कलेक्टर घाट पर पहुंची। यहां विभिन्न प्रतियोगिताएं, चित्रकला, रंगोली, वाद-विवाद सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिनमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

इसके साथ ही सेल्फी प्वाइंट कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सायंकाल में चीतनाथ घाट पर गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम में गंगा घाट के किनारे 75 दियों को प्रज्वलन कर सैकड़ों लोगों ने मां गंगा की आरती की। लूदर्सर्श कान्वेंट स्कूल में सेल्फी प्वाइंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभागीय निदेशक/सदस्य सचिव, जिला गंगा संरक्षण समिति एवं नोडल अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गंगा उत्सव के अंतर्गत गंगा प्रदर्शनी का आयोजन लंका मैदान में किया गया।

इसमें लोगों को गंगा के बारे में रोचक जानकारियां प्रदान की गई साथ ही प्रदर्शनी में आए लोगों को नमामि गंगे की पुस्तिका प्रदान की गई। मालूम हो कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण मेरी गंगा मेरी शान, रैली हस्ताक्षर अभियान क्विज, गंगा आरती, गंगा मशाल यात्रा चित्रकला, गंगा रन, सेल्फी प्वाइंट, रक्तदान, स्वच्छता अभियान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र प्रसाद एपीए, जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम, शंकर पांडेय, खुशबू वर्मा, राहुल, ज्योति प्रजापति, शिवम, राजीव एवं चंदन पटेल आदि उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page