Tuesday, March 18, 2025

Top 5 This Week

spot_img

आपसी भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार

सादात गाजीपुर। होली और रमजान के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। नवागत थानाध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के धर्मगुरु, मौलवी, पुरोहित और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने सभी से त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है, इसे आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त करने का आश्वासन दिया। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होने कहा कि होली और रमजान भाईचारे और सद्भाव के पर्व है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक सुरक्षित और निर्भय होकर त्यौहार मना सके, यह पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील किया। साथ ही सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वार्ड सभासद और मुस्लिम समुदाय के लोगों सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Popular Articles