
गाजीपुर।गाजीपुर सिटी जीआरपी थाना प्रभारी ने मंगलवार को स्टेशन के प्लेटफार्म चार से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना के निर्देशन में रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया,ट्रेनो में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत जीआरपी थानाध्यक्ष राज कुमार ने पुलिस टीम साथ प्लेटफार्म पर संदिग्धों की जांच कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर कि एक युवक चोरी की मोबाइल लेकर किसी का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर जीआरपी प्रभारी पुलिस टीम के साथ सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म चार पर पहुंचे। वहां पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके जेब से तीन मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम राईनी कालोनी रौजा निवासी जावेद बताया। प्रभारी राज कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक पूछताछ में बताया कि तीनों मोबाइल सिटी स्टेशन व रेलवे स्टेशन युसुफपुर आने जाने वाली ट्रेनो से चोरी किया है। चलती ट्रेनो व प्लेट फार्मो पर सो रहे यात्रियों से चोरी करता है। उसे बेचकर अपना खर्च चलाता है। गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड.का. महेन्द्र कुमार यादव, हे.का संजय कुमार यादव तथा का. मो.आरिध अंसारी शामिल रहे।
