
मरदह (गाजीपुर)।थाना क्षेत्र के नोनरा गांव में सोमवार की देर रात शॉर्ट सर्किट होने से बिस्कुट व पांव रोटी बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। इस आग में करीब बीस लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । तब तक फैक्ट्री में रखा निर्मित और अर्धनिर्मित सामान पूरी तरह जल चुका था। इस आग में मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि नोनरा गांव में बृजेश सिंह की बिस्कुट और ब्रेड बनाने का कारखाना है। रात में कर्मचारी काम करके घर चले गये। देर रात अचानक शार्ट सर्किट होने से कारखाने में आग गयी। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी। आसपास के लोगों ने आग की लपटें देख बृजेश सिंह को आग लगने की सूचना दिये। आग की जानकारी होते ही वह भागकर खारखाने पहुंचे। उन्होंने फैक्ट्री का दरवाजा खोला तो देखा कि आग बिकराल रूप धारण कर चुकी हैं। मौके पर जुटे लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग की तेज लपटें देख हर कोई सहम जा रहा था। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणं की मदद से आग बुझाने लगे। घंटों कड़ी मशक्कत के बाग आग बुझाया जा सका। तबतक कारखाने में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। मालिक बृजेश सिंह बताया कि वर्षों से इस व्यवसाय से परिवार का जीविकोपार्जन चलता था। अब इतनी बड़ी क्षतिपूर्ति हुई की भरपाई करना मुश्किल है।अब हमारे सामने काफी परेशानियां खड़ी हो चुकी है,हम खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को विवश हैं।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।पीड़ित के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
