
गाजीपुर। होली, नवरात्री, रमजान, एवं ईद उल फितर का त्यौहार सम्पन्न कराये जाने को लेकर केन्द्रीय पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाईन सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा ईरज राजा उपस्थिति में हुई। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सभी थाना क्षेत्रों से आये पीस कमेटी के सदस्यों से थानों में की गयी बैठक के फीडबैक की जानकारी लोगों से प्राप्त की गयी। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराये। सभी सदस्यों ने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है फिर भी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में हम सभी लोग अपने स्तर से किसी भी समस्या को आने नही देगें। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने उपस्थित सभी उपजिलाधिकारियों/क्षेत्राधिकारियों ने बैठक में उपस्थित पीस कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिया कि होली, नवरात्री, ईद उल फितर एवं रमजान का त्यौहार शान्तिपूर्ण/सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के लिए अपने स्तर से समस्त तैयारियां पूर्ण रखेंगे। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि शहरी/ग्रामीण क्षेत्रो की सफाई व्यवस्था के लिए जितने सफाई कर्मचारी हैं उन्हे लगाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि आने- जाने वाले रास्ते पर ढीले व जर्जर तार को समय से सही करा लिया जाय। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बैठक में क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहारो में पैनी नजर रखते हुए पुलिस बल के जवानों की ड्यूटी भीड़ भाड़ स्थलों पर लगाया जाय, जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप सभी लोग अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क रहेंगे तो कोई भी समस्या उत्पन्न न होने पाये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी भू/रा. आयुष चौधरी, एसपीसिटी, एसपी ग्रामीण, समस्त उपजिलाधिकारी/समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी व पुलिस विभाग अधिकारी/कर्मचारी, एवं नागरीक उपस्थित रहे।
