Tuesday, March 18, 2025

Top 5 This Week

spot_img

स्वच्छता को अपनाएं और देश को आगे बढ़ाएं

गाजीपुर। पीजी कालेज में सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रथम सत्र में प्रभात फेरी निकली गयी। प्रभातफेरी हेतिमपुर से होते हुए शिव वाटिका में पहुंचा। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रथम सत्र में एनएसएस  स्वयं सेवकों एवं  स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर और शिव वाटिका में साफ-सफाई का कार्य किया। असिस्टेंट प्रोफे धर्मेन्द्र ने बताया कि स्वच्छता को बनाए रखने के लिए हमें इधर-उधर कचरा नहीं फेंकना चाहिए। कचरा हमेशा कूड़ेदान में ही फेंकना चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। अत: स्वच्छता को अपनाएं और देश को आगे बढ़ाएं। बेहतर साफ-सफाई से ही भारत को आदर्श बनाया जा सकता है। अत: स्वच्छता के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा॰त्रिनाथ मिश्र, डा॰ धर्मेन्द्र, डॉ अशोक कुमार, डॉ अतुल कुमार सिंह, सुनील कुशवाहा एवं नीरज सिंह और राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य उपस्थित रहे।

Popular Articles