गाजीपुर। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी द्वारा विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता आशीष शर्मा का स्थानांतरण जौनपुर के बदलापुर के लिए कर दिया है। इस स्थानांतरण को करीमुद्दीनपुर क्षेत्र में रविवार को फाल्ट ठीक करते समय हुई संविदा कर्मी की मौत से जोड़कर देखा जा रहा है। मालूम हो कि इसी मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने एसएसओ को बर्खास्त कर दिया था और जेई तथा एसडीओ को सस्पेंड कर दिया गया था। साथ ही अधिशासी अभियंता को चार्ज शीट दी गई थी। बिजली विभाग में इतने बड़े पैमाने पर हुई कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मालूम हो कि अधिशासी अभियंता आशीष शर्मा तैनाती के दौरान कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के चलते हमेशा सुर्खियों में रहे। जिसको लेकर विभागीय कर्मचारी संगठन में आक्रोश भी देखने को मिल रहा था।
बता दें कि करीमुद्दीनपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े लठ्ठूडीह गांव में फाल्ट की वजह से सप्लाई बन्द पड़ी थी। लाइन को गांव के पास लगे ट्रांसफार्मर से ठीक करने के लिए संविदाकर्मी लाइनमैन देवेंद्र राय शट डाउन लेकर पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहे थे। इसी बीच पावर हाउस करीमुद्दीनपुर से विद्युत सप्लाई चालू कर दिया गया। विद्युत सप्लाई चालू होते ही फाल्ट को ठीक कर रहे देवेंद्र राय की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने लठ्ठूडीह गांव के सामने रसड़ा मार्ग को जाम कर धरना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझाकर शांत कराया था। इस मामले का संज्ञान लेते हुए उर्जा मंत्री एके शर्मा ने सख्त कार्रवाई की थी। उन्होंने एसएसओ अवधेश पाल को टर्मिनेट करते हुए सेवा समाप्त कर दी। इसके अलावा अवर अभियंता करीमुद्दीनपुर उपकेंद्र अशोक कुमार और उपखण्ड अधिकारी दिलीप साहू को निलंबित कर दिया। इसके अलावा अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड गाजीपुर नगर आशीष शर्मा को चार्जशीट के आदेश दिये गए थे। वहीं सोमवार की देर शाम अधिशासी अभियंता का स्थानांतरण जौनपुर के लिए कर दिया गया।
अधिशासी अभियंता पर गिरी गाज
