Friday, September 20, 2024

Top 5 This Week

spot_img

हरे कृष्ण गोविंद, हरे मुरारी…

गाजीपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार सोमवार को शहर सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर भगवान की विभिन्न लीलाओं पर आधारित आकर्षक झाकियां सजाई गई है। कई जगहों पर कीर्तन-भजन के साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। रात 12बजे कान्हा का जन्म होने पर महिलाओं ने मंगल गीत के साथ घंट-घडिय़ाल बजाकर अपनी खुशी जाहिर की। मंदिरों के साथ ही घरों में श्रीकृष्ण के जन्म से संबंधित आकर्षक झाकियां सजाई गई। झांकी में उनके जीवन से जुड़ी कई घटनाओं का प्रदर्शित किया गया । नटखल कान्हा की अटखेलिया, श्रीकृष्ण का जन्म, बासुदेव की ओर से सूप में लेकर नदी पार जाना आदि झांकिया सजाई गई थी। शहर के कलेक्ट्रेट परिसर में आकर्षक झांकिया सजाई गई, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। शहर नवाबगंज, उर्दूबाजार, रुईमंडी, टेढ़ीबाजार, चीतनाथ, स्टीमरघाट, गोलाघाट, महाजनटोली, लालदरवाजा, मिश्रबाजार, सुजावलपुर, महुआबाग आदि मंदिरों और घरों में जन्माष्टमी का पर्व के धूम रही। लोगों ने देर रात तक घूमकर झांकिया देखी। रात 12 बजते ही चारों तरफ जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी की गूंज के साथ घंट-घडिय़ाल बजाकर नंद के घर आनंद भयो की खुशियां मनाई गई। जन्म के बाद लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के योग शक्ति भवन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चो की आकर्षक झाकियां साजाई गयी। संस्था की मुख्य संचालिका ब्रम्हाकुमारी निर्मला दीदी ने उपस्थित लोगो को श्री कृष्ण की महानता के बारे में बताया l श्री कृष्ण की झांकी सजाते हैं तो विचार करना चाहिए कि झांकी योग्य जीवन बना कैसे। इस अवसर पर सभासद नीलिमा गांधी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l कार्यक्रम में निर्मला दीदी, स्मिता दीदी ,संजू, संध्या, अंजली, अमीरचंद बृजमंगल ,उमाशंकर,अनिल, राजेश तथा संजय उपस्थित रहे l

Popular Articles