Wednesday, March 12, 2025

Top 5 This Week

spot_img

डीएम-एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा सोमवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमाडिएट की परीक्षा के मद्देनजर कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां व्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अधिकारियों ने संबंधितों से कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शहर के आदर्श बौद्ध इण्टर कालेज छावनी लाइन, सावित्री बालिका इण्टर कालेज बरहपुर नंदगंज आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर स्थापित स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रो व परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को ब्रीफ कर परीक्षा सकुशल, शांतिपूर्ण/शुचितापूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जो भी छात्र नकल करते हुए पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए गी। यदि कही भी किसी प्रकार की लापरवाही की शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है। परीक्षा के लिए 196 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें नौ जोन, सात सचल दल एवं 32 सेक्टरों में विभक्त किया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रो पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। प्रथम पाली की हाईस्कूल की परीक्षा में छात्र/छात्राओ की कुल संख्या-66767 थी। जिसमें 7277 तथा इण्टरमीडिएट में कुल संख्या 11 में 04 अनुपस्थित पाये गये। इसी क्रम में द्वितीय पाली की इण्टरमीडिएट परीक्षा में टोटल संख्या- 75251 थी। जिसमें 6834 छात्र/छात्राएं अनुपस्थित पाये गये।

Popular Articles