Wednesday, March 12, 2025

Top 5 This Week

spot_img

पेट्रोल लेना है तो बाइक चालक को पहना पडेगा हेलमेट

गाजीपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन रमेश चंद्र श्रीवास्तव  ने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट पहनने को अनिवार्य कर दिया है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से परिवहन आयुक्त लखनऊ द्वारा ‘‘नो हेल्मेट नो फ्यूल‘‘ रणनीति लागू करने की अपेक्षा की गयी है। जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने निर्देशित किया है कि जिले में सभी पेट्रोल पम्प संचालक/स्वामी सात दिन में अपने परिसर में होर्डिंग लगाये। बिना हेलमेट बाइक चालक व सह यात्री को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। सभी पेट्रोलपम्प संचालक एवं स्वामी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके पंप पर हमेशा सीसीटीबी कैमरा चालू  रहे। जिससे किसी भी विवाद की स्थिति में सीसीटीबी फुटेज देखकर कार्रवाई किया जा सके।

Popular Articles