
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र और दिल्ली में भाजपा के प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष किरन सिंह ने कहा कि मोदी-योगी मंत्र के बदौलत भाजपा को यह प्रचंड जीत मिली है। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद जो भी उपचुनाव हुए हैं उसमे समाजवादी पार्टी की हार हुई है। दिल्ली में 70 में से 48 सीट हासिल कर भाजपा ने सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र को साबित किया है। दिल्ली की जनता केजरीवाल के झूठ और भ्रष्टाचार के खिलाफ यह जनादेश दिया है। उन्होने कहा कि पार्टी के निर्देश पर वह खुद दिल्ली के जिला नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मटियाला प्रत्याशी संदीप शहरावत के चुनाव में करीब बीस दिन तक प्रचार किया।संदीप शहरावत करीब जीत 18315 वोट से जीत दर्ज किया है। उन्होने कहा कि दिल्ली की जनता अब विकास चाहती है। जिस तरह योगी जी के नेतृत्व में यूपी का विकास हो रहा है उसी तरह दिल्ली का विकास होगा। दिल्ली की जीत की खुशी में किरन सिंह ने अपने विद्यालय अवध पब्लिक स्कूल में बच्चो व शिक्षकों का मुंह मीठा कराकर खुशी जताया।
