Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

spot_img

अच्छी शिक्षा व्यवस्था के बदौलत ही वर्तमान पीढ़ी के भविष्य को संवारा जा सकता हैः डा विरेंद्र यादव

जमानियां (गाजीपुर)। मलसा स्थित शिवपूजन इंटर कालेज का 86 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।मुख्य अतिथि जंगीपुर विधायक डाक्टर वीरेंद्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान कालेज के छात्र एवं छात्राओ ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही स्वागत गीत,भक्ति ,लोक गीत एवं नाट्य कला प्रस्तुत कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। डा. वीरेंद्र यादव ने कहा कि अच्छी शिक्षा व्यवस्था के बदौलत ही वर्तमान पीढ़ी के भविष्य को सवारां जा सकता है।उन्होंने कहा कि  शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सहयोग देकर सशक्त और मजबूत भारत के निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस विद्यालय ने शिक्षा व संस्कृति और खेल के क्षेत्र में जो ऊंचाई हासिंल किया है, वह मील का पत्थर साबित होगा। विधायक ओंमप्रकाश सिंह ने कहा कि इस कॉलेज से पढ़कर निकले छात्र,छात्राएं अपनी प्रतिभा के बदौलत देश और विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में जिले व प्रदेश देश का  नाम रोशन कर रहे है ।कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिये जो सभी को आत्मनिर्भर बनाये। इस अवसर पर एसडीएम अभिषेक कुमार ,प्रधानाचार्य डाक्टर अरविन्द सिंह,सतीश राय,झुन्ना चौबे,आलोक रंजन श्रीवास्तव, अभिषेक राय,अवधेश राय बबलू,विजयशंकर राय,पवन राय आलोक कुमार श्रीवास्तव ,संतोष कुश्वाहा आदि मौजूद रहे,संचालन पूर्व प्रवक्ता सच्चिदानंद दुबे, संचालन अध्यापक रत्नेश कुमार राय ने किया।

Popular Articles