Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

spot_img

सनबीम स्कूल में एआरटीओ ने छात्रों को दिलाई शपथ

गाजीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज में सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मुख्य अतिथि एआरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने छात्रों को यातायात जागरुकता की शपथ दिलाई। पीटीओ लव कुमार सिंह, । कार्यक्रम में रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने छात्रों को सड़क, परिवहन व यातायात के नियमों के बारें में जानकारी देते हुए उन्हे सड़क पर चलने के नियमों का शपथ भी दिलाया । पीटीओ लव कुमार सिंह ने कहा कि छात्र अपने व परिवार के लोगों-सम्बन्धियों को यातायात नियमों के बारे में बतायेंगे ।

नियमों का पालन करने से दुर्घटना से बचा जा सकता है। कार चलाते समय सीट बेल्ट और बाइक चलाते समय हेलमेट का जरूर इस्तेमाल करें,  ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें, ओवर स्पीडिंग से बचें,।शराब पीकर कभी गाड़ी न चलाएं,  मोबाइल फोन से बचें, बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाये। इस मौके पर एआरटीओ विभाग के राजेश सिंह ,विनय कुमार यादव ,विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, प्रधानाचार्य अर्चना कुमारी, उप प्रधानाचार्य तहसीन आब्दि, एडमिनिस्ट्रेटिव सरोन जालान, को-आर्डिनेटर सानिया, सिदरा और सुभ्दा के साथ अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Popular Articles