Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

spot_img

गुस्साए मुहल्लेवासियों ने जलजमाव को लेकर किया सड़क जाम

गाजीपुर। शहर के झंडातर मुहल्ले में कई वर्षो से नगरपालिका के लिए नाले पर बना एक मकान मुसीबत बना हुआ है। बारिश के मौसम में मकान के नीचे नाला जाम होने से उसका पानी नखास- झंडातर रोड पर लग जाता है। जिससे आने जाने वाले लोगों के साथ राहगीरो को भी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। बारिश के चलते नखास रोड पर जल जमाव हो जाने से नाराज मुहल्लेवासियों ने गुरुवार को चेयरमैन के खिलाफ हाथों में तख्ती लेकर सड़क जाम कर दिया। उनका कहना था कि नाले के ऊपर किया गया अतिक्रमण अभी तक हटाया नही गया। जिससे बारिश के समय नाला जाम होने से गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है। जलजमाव हो जाने से सड़क पर आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता है। इसकी शिकायत कई बार नगरपालिका अध्यक्ष से किया गया था। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया।मुहल्लेवासियों का कहना था कि कीचड़ भरे जलजमाव से संक्रमण व गंभीर बिमारी फैल रही है। जहां एक तरफ सरकार संचारी अभियान चला रही है वहीं दुसरी तरफ नगरपालिका प्रशासन मौन है। लोग हाथों में तख्ती लेकर नगरपालिका चेयरमैन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।जाम की जानकारी होते ही कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर जाम कर रहे लोगों को कड़े लहजे में समझाकर समाप्त कराया। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व ही बारिश के चलते सड़क पर जलजमाव हो गया था। गुस्साएं मोहल्ले वासियों ने नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ सड़क जाम कर दिया था। जाम की जानकारी होने पर एसडीएम प्रभारी ईओ लोकेश कुमार और पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल पहुंचे थे और लोगों को समझाबुझाकर जाम समाप्त कराया था। इसके बाद ईओ ने पांच मोटर लगवाकर पानी निकलवाया  था। ईओ ने उस मकान मालिक के साथ जो भी नाले पर कब्जा किया है उसे नोटिस भी जारी कर दिया था।

… इनसेट  

… बोले प्रभारी ईओ एसडीएम प्रभारी ईओ लोकेश कुमार ने बताया कि नाले पर कब्जा करने वाले मकान मालिक को नोटिस जारी कर दिया गया है। वहां काम भी लगवा दिया गया है। लेकिन वहां के लोग काम ही नहीं करने देते हैं। यह गंभीर समस्या है। उस निर्माण के लिए बोर्ड की बैठक में जनता के लिए बात भी किया है और प्रस्ताव भी लाया है। किसी भी हालत में नाली निर्माण का काम कराना है। अतिक्रमण के साथ नाली भी बनवाना है लेकिन चेयरमैन सभी निर्माण कार्य को अधर में लटकाये हैं। जैसे ही प्रस्ताव आयेगा वैसे ही टेंडर कराकर निर्माण कार्य शुरु करा दिया जायेगा।

Popular Articles