Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

spot_img

राजकीय महिला पीजी कालेज में क्रीड़ा प्रतियोगिता में रिद्धा यादव ने मारी बाजी

गाजीपुर। राजकीय महिला पीजी कालेज में दूसरे दिन क्रीड़ा प्रतियोगिता दस हजार मीटर दौड़ में रिद्धा यादव प्रथम, मोनी  द्वितीय एवं राधा तीसरे स्थान पर रही। दो हजार मीटर दौड़ में श्वेता कुमारी, गुलशन कुमारी एवं ओमकला क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रही जबकि 800 मीटर दौड़ में खुशबू प्रजापति, आफरीन बानो और प्रीति यादव क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार लंबी कूद में ममता कुशवाहा, आफरीन बानो एवं रागिनी कुशवाहा तथा ऊंची कूद में आफरीन बानो, प्रिया रावत एवं मीना कुमारी क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेक में कृतिका चतुर्वेदी, किरण बिंद, रोमी परवीन क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में रागनी कुशवाहा प्रथम, श्वेता कुमारी द्वितीय एवं रिमझिम तृतीय स्थान पर रही।  कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ मनीष सोनकर, डॉ रामनाथ, डॉ शैलेंद्र यादव एवं प्रमाण पत्र लेखन का कार्य डॉ सर्वेश एवं डॉ आनंद कुमार द्वारा किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ राजीव व्यास प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष शारीरिकशिक्षा एवं खेल विभाग काशी विश्वविद्यालय ने सभी छात्राओं को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके पूर्व प्राचार्य डॉ अनीता कुमारी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान किया। कार्यक्रम का छायांकन मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार, संचालन डॉ निरंजन कुमार यादव एवं आभार ज्ञापन डॉ शंभू शरण प्रसाद ने किया।

Popular Articles