गाजीपुर। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत कृषको को नवीनतम् तकनीकी जानकारी देने के लिए प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमो से कृषको को जागरूक करने के लिये एक दिवसीय मेले का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की अध्यक्षता में हुई। मेले में किसान, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता, बैकर्स, एफपीओ, दुग्ध, यूपी० डास्प, गन्ना, मत्स्य आदि विभागो के अधिकारी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक उपस्थित रहे। उप कृषि निदेशक ने किसानो को विभागीय योजनाओ के बारे में जानकारी दिये । उन्होने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये सभी कृषको का फार्मर रजिस्ट्री कराना अति आवश्यक है बिना फार्मर रजिस्ट्री के पी०एम किसान के अलावा अन्य किसी भी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर पाना सम्भव नही होगा। कृषक अपना आधार, खतौनी व आधार से लिंक मो०न० लेकर नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री करा सकते है। इसके अलावा क्षेत्रीय कृषि विभाग के कर्मचारियो और क्षेत्रीय लेखपाल से सम्पर्क कर फार्मर रजिस्ट्री करा सकते है।कृषि वैज्ञानिक डा० ओमकार सिंह द्वारा फसलो को पाले से बचाने के उपायो पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। डा० शंशाक शेखर ने मोटे अनाजो जैसे सावा, कोदो, मडुवा, कुटकी, बाजरा, ज्वार एवं मक्का की खेती के लिये एग्रोक्लाईमेटिक किस्मो के बारे में जानकारी दी। सपना सिंह ने कहा कि मोटे अनाज की खेती की वृहद सम्भावना है। कृषको को इसकी खेती को अपनाकर जिन्सो का अच्छा मूल्य प्राप्त कर सकते है तथा इसके उपयोग से स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहता है।