सेवराई (गाजीपुर)। गहमर पुलिस ने फरीदपुर पुलिया के पास से वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की छह बाइक तथा एक तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है। सेवराई चौकी प्रभारी पुष्पेश चन्द्र दुबे हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि फरीदपुर पुलिया के पास चोरी की बाइक लेकर युवक कहीं जा रहे है। पुलिस वहां पहुंचकर चेकिंग करने लगी। बाइक सवार दो युवक आते दिखे। पुलिस ने युवकों को रोका। पुलिस को देखते ही बाइक सवार भागने का प्रयास किये। पुलिसकर्मियों ने धर दबोचा। पूछताछ में युवकों ने बताया कि बाइक चोरी की है। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो उनके निशानदेही पर पांच और बाइक बरामद हुआ। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा व एक कारतूस भी बरामद किया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम उसियां गांव निवासी सुल्तान अंसारी तथा उसियां हरिजन बस्ती निवासी लालू कुमार बताये। पकड़े गये युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।