Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

spot_img

सर्वोच्च युवा पुरस्कार लेकर गाजीपुर आने पर सिद्धार्थ का स्वागत

गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर सर्वोच्च युवा पुरस्कार से सम्मानित युवा समाज सेवी सिद्धार्थ राय का वृहस्पतिवार को जिले में प्रथम आगमन अवसर पर जोरदार स्वागत किया गया। उनका स्वागत फतेउल्लापुर लेकर महराजगंजबाजार में, प्रकाशनगर चौराहा, बंशीबाजार,  लंका तिराहे, तेजसिंह मोटर ट्रेनिंग , विशेश्वरगंज, महुआबाग तथा ददरीघाट पर ढोल नगाड़े के साथ लोगों ने फूल माला से स्वागत किया। सिद्वार्ध राय ने कहा कि उनको अपना सामाजिक जीवन जीते हुए 18 वर्ष से अधिक हो गए। इस दौरान सभी के प्रेम और सहयोग से जितना हो सका उतनी सेवा असहाय और निधन लोगों की करते रहे ।

आगे भी मेरे जीवन का मात्र यही उद्देश्य है कि लोगों की सेवा करते हुए अपना जीवन बिताना ।स्वागत करने वालों में पप्पू कुशवाहा , राजू यादव , संजय राम , बबलू बिंद , अमरेंद्र खरवार , सुभाष यादव , राम आशीष कुशवाहा , पुष्कर सिंह , शुभम पांडेय, अभिषेक राय , सुनील बिंद , मनीष बिंद , सरिता गुप्ता , शनि चौरसिया , सियाराम चौहान , रविन्द्र चौहान तथा विश्वकर्मा समाज के द्वारा शशिकान्त शर्मा के नेतृत्व मे युवा समाज सेवी का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया गया। भरत शर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा प्रधान, पंकज विश्वकर्मा,संदीप विश्वकर्मा,रौशन शर्मा, सुनील विश्वकर्मा,अनिल विश्वकर्मा एडवोकेट,राम जी विश्वकर्मा, तेज सिंह मोटर ट्रेनिंग के सुभाष सिंह, चिंटू राय, मनीष सिंह, शशि यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।  

Popular Articles