Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

spot_img

सांसद डा. संगीता बलवंत ने टीबी मरीजों को दिया पोषण पोटली

गाजीपुर। सीएमओ कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को राज्यसभा सांसद डा संगीता बलवंत ने गोंद लिये 101 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरण किया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि 2025 तक टीबी मुक्त भारत हो। हमारा प्रयास है कि 2025 तक टीबी मुक्त गाजीपुर बने । सीएमओ डा. सुनील पाण्डेय 25 टीवी मरीज, मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डाक्टर आनन्द मिश्रा 25 टीबी मरीजों को गोंद लिया। उन्होने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों से अपील किया कि सभी लोग नि क्षय मित्र बनकर टीवी मरीजों को गोंद लेकर टीबी मुक्त भारत अभियान का हिस्सा बने।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर राजेश कुमार सिंह ने 25 टीबी मरीजों को गोद लिया। जिला क्षयरोग अधिकारी डा संजय कुमार ने 25 टीबी मरीजों को गोद लेकर पोटली दिए जाने के लिए आगे आए । क्षयरोग विभाग के सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों ने दो-दो टीवी मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली दिया जा रहा है। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जय नाथ सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुजीत पांडेय, जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डॉ मनोज सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर अनुराग पांडेय, राघवेंद्र सिंह ,सुनील कुमार वर्मा, वेंकटेश्वर प्रसाद शर्मा, संजय सिंह यादव, अरविंद, अश्वनी, इंद्रेश, अजय तथा क्षयरोग विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Popular Articles