Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

घर के सामने रात में धू- धू कर जल गयी तीन बाइक

रेवतीपुर (गाजीपुर) । सुहवल थाना के ढढनी भानमल राय गांव में शुक्रवार की रात अराजक तत्व ने तीन अलग अलग दरवाजे के सामने खडी बाइकों में आग लगा दिया। जिससे सभी बाइकें धू-धू कर जलने लगी। बाइक तेज आवाज के साथ जलने लगी। बाइक से तेज लौ उठते ही लोग बाहर दौड़कर पहुंचे। देखा कि बाइक जल रही है। किसी तरह आग को बुझाया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। इस मामले में बाइक स्वामियों ने थाने में तहरीर दिया है। बताया जाता है कि ढ़ढ़नी भानमल राय गांव के लोग रात में खाना खाकर सो रहे थे। इसी दौरान देर रात किसी अराजकतत्व ने घर के बाहर अलग अलग दरवाजे पर खड़ी चंदन वर्मा, अनिल खरवार तथा सोनू राय की बाइक में आग लगा दिया। जिससे बाइक धू-धू कर जलने लगी।लोगों को इसकी तब हुई जब टंकियां तेज धमाके के साथ फटने लगी। जब लोगों ने देखा कि बाइक तेज आवाज के साथ जल रही है।इसके बाद तो लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग घर से बाहर निकले और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग की लपटे इतनी तेज थी कि कोई पास जाने की जहमत नहीं उठा पा रहा था। ग्रमीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया। लोगों ने‌ इसकी सूचना पुलिस के 112 डायल को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। इस घटना को अंजाम देने वाले अराजक तत्व जगह जगह लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया।जिसमें वह अपना चेहरा पूरी तरह से बाधें हुए है,और घटना को अंजाम देने के बाद वह तेजी से पैदल ही भाग रहा है।ढढनी भानमल राय गांव के अंदर हुई इस घटना से ग्रामीण भयभीत नजर आ रहे है। प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है,मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन करने के साथ ही इस वारदात को अंजाम देने वाले की तलाश में जुटी है,जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा ।

Popular Articles