मरदह (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 299 चैनेज डोंडसर गांव के सामने ट्रेलर और दिल्ली से पटना जा रही सवारी बस में भीषण टक्कर हो गयी। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। शेष यात्रियों को मामूली चोटे आयी। हादसे की सूचना पर यूपीडा की बचाव दल और पुलिस पहुंची। पुलिस घायलों को मरदह अस्पताल भेजवाया। जानकारी के अनुसार दिल्ली से सवारी लेकर निजी बस पटना बिहार जा रही थी। पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे के 299 चैनेज डोंडसर गांव के सामने पहुंची सामने घने कोहरे होने के कारण गुड लदे ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। बस के केबिन में बैठे यात्री घायल हो गये। घटना की जानकारी होते ही यह यूपीड़ा के बचाव दल व पुलिस मौके पर जुट गई है। बस के केबिन में सवार यात्री घायल हुए हैं अन्य को मामूली चोटे आई हैं। इस संबंध में मरदह थाना प्रभारी ने बताया कि तीन घायल है जिसमें दो लोग गंभीर स्थिति बनी हुई है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया गया है।