Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

अपराध निरोधक समिति ने जिला जेल में वितरित किया कंबल

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देश पर ज़ोनल सचिव/जेल पर्यवेक्षक वाराणसी जोन संजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में जिला अपराध निरोधक कमेटी ने जिला जेल में कैदियों को सौ कम्बल वितरित किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह, जेलर आरके वर्मा, डिप्टीजेलर रविन्द्र सिंह , सुखवती देवी  मौजूद रहे। जेल में कुल बंदियों की संख्या 676 हैं। बंदियों में विचाराधीन पुरूष  463, विचाराधीन महिला 21, सिद्धदोष पुरुष 125, सिद्धदोष महिला 10, अल्पवयस्क 57, महिला किन्नर 01, महिला के साथ बच्चे 06 है। सुबह नाश्ते में कैदियों को चाय ,दलिया दी गई, दोपहर खाने में रोटी, चावल, अरहर की दाल, आलू पालक मूली दी गई। जोन सचिव संजय श्रीवास्तव ने कैदियों से पूछा तो बताया कि जेल प्रशासन हम लोगों का हर तरह से ख्याल रखती है,और खाने पीने की व्यवस्था जेल मैनुअल के लिए अनुसार मिलता है।,जोन सचिव ने कैदियों से निवेदन किया इस वर्ष आपको जब भी रिहाई मिले भविष्य में ऐसा कोई काम नहीं करेंगे। जिससे फिर आपको जेल आना पड़े। जिला सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि यह संस्था जेल मैनुअल के अनुसार कार्य करती है और कैदियों के शिक्षा, चिकित्सा, खान पान ,रख रखाव आदि की समय समय पर रिपोर्ट कर शासन को अवगत कराती है। इस मौके पर मदन मोहन सिंह, मुकेश उपाध्याय, पवन मिश्रा,विनीत कुमार दुबे, सुनील गुप्ता, डॉ अनिल चौहान,सुजीत कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, मोइद्दीन,शिवेश पाण्डेय, विनीत चौहान, सुनील सिंह, शेरशाह उपस्थित रहे।

Popular Articles