Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

जिला जज ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का उद्घाटन

गाजीपुर। संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय की ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में निर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का उद्घाटन एवं शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष के आरम्भ हो जाने से कार्यरत पुलिसकर्मी व अन्य सरकारी कर्मी अपने संबंधित मुकदमों में कार्य स्थल पर ही अपनी गवाही अंकित करा सकेंगे। अब उन्हें गवाही के लिए गैर जनपद जाने की आवश्यकता नहीं होगी। जिससे मुकदमों का त्वरित निस्तारण हो सकेगा। संसाधनों की भी बचत होगी।

शासन द्वारा वर्ष 2010 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के संचालन के लिए 2020 में ही नियमावली की स्थापना कर दी गयी है। शासन की मंशा एवं नये आपराधिक कानूनों के अन्तर्गत पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय दिलाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष एक अहम भूमिका निभायेगा। इस मौके पर अपर जिला जज शक्ति सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वप्न आनन्द,  सीओ सदर सुधाकर पाण्डेय,  एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद, डीजीसी फौजदारी  कृपा शंकर राय,   संयुक्त निदेशक अभियोजन आनन्द कुमार पाण्डेय,  नोडल अधिकारी अजीत कुमार,  देवेन्द्र कुमार सिंह, शालिनी सक्सेना व अरूण कुमार सिंह (अभियोजन अधिकारी),  राज विजय सिंह,  रणधीर सरोज व पुष्पांजली मिश्रा सहायक अभियोजन अधिकारी भारी संख्या के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Popular Articles