गाजीपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पहली जनवरी से 31 जनवरी तक यातायात माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में एआरटीओ और यातायात पुलिस द्वारा बुधवार को राइफल क्लब परिसर से यातायात जागरुकता रैली निकाली गई। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।। इसके बाद पुलिस कार्यालय गेट के सामने लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान कई बाइक सवार बिना हेलमेट के नजर आए, जिन्हें एआरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव और यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने माला पहनाकर और गुलाब का फूल देकर उनका सम्मान करते हुए हेलमेट लगाने की अपील की। इस दौरान ऐसे लोगों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।राइफल क्लब परिसर से निकली रैली नगर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया।
इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया गया। लोगों को जागरूक करते हुए कहा गया कि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश बाइक सवारों की मौत सिर पर चोट लगने की वजह से होती है, इसलिए हर हाल में हेलमेट का प्रयोग करें। शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें, जिससे आप सुरक्षित रह सके।आपको बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं तथा उनसे होने वाली मृत्यु को रोकने के लिए एवं सुगम, सुरक्षित, सुव्यवस्थित यातायात संचालन के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को यातायात माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। यह जागरुकता रैली शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगी। इस मौके पर पीटीओ लव कुमार सिंह,वरिष्ठ लिपिक राजेश सिंह, अमल त्रिपाठी, नेहाल , अंश, मनीष ,तेज सिंह मोटर ट्रेनिंग के सुभाष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।