Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

सड़क हादसे में किशोर की मौत

रेवतीपुर (गाजीपुर)। नगसर हाल्ट थाना के नगसर-उतरौली मार्ग पर बुधवार की सुबह ट्रैक्टर से गिरकर किशोर की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार उतरौली गांव निवासी नंदलाल राजभर का पुत्र राकेश राजभर (16) एक दिन पहले किसी काम से अपने मामा के गांव सुगवलियां गया था। आज वह वापस गांव आ रहा था। रास्ते में जा रहा एक ट्रैक्टर रोकवाकर बैठ गया। कुछ दूर जाने के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होने पर वह नीचे गिर पड़ा।जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग वहां पहुंच गये। गायल अवस्था में उसे उपचार के लिए नगसर पीएचसी ले जाया गया। हालात गंम्भीर देख परिजन उसे  रेवतीपुर सीएचसी ले गये जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी होते ही परिवार मे कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पिता नंदलाल राजभर ने बताया कि राकेश राजभर नगसर स्थित एक स्कूल में कक्षा 11 का छात्र था। वह तीन पुत्रों में माझिल था। नगसर हाल्ट थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि हादसे में मृत किशोर के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिए। इसके बाद पंचनामा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

Popular Articles