Thursday, November 21, 2024

Top 5 This Week

spot_img

एआरटीओ की चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप

रेवतीपुर (गाजीपुर)। बिहार को जोडने वाली ताडीघाट-बारा नेशनल हाईवे के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को एआरटीओ सौम्या पांडेय ने अपने टीम के साथ बिना परमिट व ओवरलोड चलने वाले वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ के इस अभियान के चलते वाहन चालकों व उनके स्वामियों में हडकंम्प मच गया। चेकिंग के दौरान एआरटीओ ने 15 वाहनों का चालान करने के साथ ही वाहनों पर करीब एक लाख से अधिक का जुर्मा‌ना लगाया। चेकिंग अभियान के चलते हाईवे पर सन्नाटा पसर गया। चेकिंग के भय से चालक अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खडा करा दिये। चेकिंग अभियान के समाप्त होने का इंतजार करने लगे। इस अभियान में अधिकतर स्कूली बसें,मैजिक था प्राइवेट बस आदि के खिलाफ कार्रवाई चली। इस चेकिंग अभियान के चलते सवारी वाहनों के न चलने से यात्रियों को काफी दिक्कतो का सामना करना पडा।एआरटीओ सौम्या पांडेय ने बताया कि मार्गों पर बिना फिटनेस, ओवरलोड,बिना परमिट के वाहनों का संचालन किसी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा, चेताया कि मोटर वाहन अधिनियम का उलंघन करने वाले वाहनों एवं चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने से पहले वाहनों का बीमा,फिटनेस,परमिट ,प्रदुषण आदि का कागज पूरी तरह से अपडेट रखें,अन्यथा पकडे जाने पर चाहे वह कोई हो कार्रवाई तय है। सौम्या पांडेय ने बताया कि अभियान के दौरान स्कूली वाहन,मैजीक,बस आदि वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया,जिसमें  15  वाहनों के खिलाफ ई-चालान की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही इन वाहनों पर एक लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया।

Popular Articles